झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में साइबर अपराधियों ने पूर्व सैनिक को बनाया शिकार, तीन बैंक खातों से उड़ाए 2.33 लाख रुपए

धनबाद में साइबर अपराधियों ने पूर्व सैनिक को अपना शिकार बनाया है. पीड़ित पूर्व सैनिक ने बताया कि आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया, जो फ्रॉड का नंबर था. इसके बाद ठगों ने उसे एक एप डाउनलोड करवाया और पैसे गायब कर दिए.

ex army in Dhanbad
धनबाद में साइबर अपराधियों ने भूतपूर्व सैनिक को बनाया शिकार

By

Published : May 22, 2022, 8:47 PM IST

धनबादःसाइबर अपराधियों ने भूतपूर्व सैनिक को अपना शिकार बनाया और तीन बैंक खातों से 2.33 लाख रुयपे गायब कर दिये. साइबर ठग के शिकार हुए पूर्व सैनिक ने सरायढेला साइबर थाने (Saraidhela Cyber Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही ठग को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःधनबादः क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, धैया से चार सदस्य गिरफ्तार

पूर्व सैनिक रामनाथ मिश्र ने बताया कि आईआरसीटीसी के माध्यम से दो टिकट बुक कराया था. इन दोनों टिकट को किसी कारण से रद्द कराना पड़ा. इसमें एक टिकट के पैसे वापस आ गए. लेकिन दूसरे टिकट का पैसा रिफंड नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने ऑन लाइन सर्च कर आईआरसीटीटी कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर कॉल किया. कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने पीएनआर नंबर मांग की तो टिकट से संबंधित जानकारी उन्होंने दी. इसके बाद एनीडेस्क एप का लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया. जब उन्होंने एप डाउनडोल कर लिया तो इसके बाद यूपीआई के जरिए तीन बैंक खातों से लगातार निकासी होने लगी. एप डिलिट करने के बाद भी निकासी होती रही.

जानकारी देते पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक ने बताया कि इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज कराए दो दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही ठग को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details