झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार - साइबर क्राइम

धनबाद में पीएम फंड से रुपए क्रेडिट कराने के नाम पर एक छात्रा से 25 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है. छात्रा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है.

Cyber crime, cyber fraud, dhanbad cyber police station, cyber crime in dhanbad, साइबर अपराध, साइबर क्राइम, साइबर ठगी, धनबाद साइबर थाना
डिजाइन इमेज

By

Published : May 6, 2020, 10:15 AM IST

धनबाद: साइबर क्राइम करने वाले हर दिन नए-नए प्रयोग कर लोगों को झांसा दे रहे हैं. सायबर ठगों ने जिले की एक छात्रा से 25 हजार रुपए की ठगी कर ली.

25 हजार की ठगी

बता दें कि पीएम फंड से रुपए क्रेडिट कराने के नाम पर यह ठगी की गई है. छात्रा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. दरअसल, झरिया की रहनेवाली स्वीटी गुप्ता ने साइबर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिसमें कहा गया कि पीएम फंड से 30 हजार रुपए उसके अकाउंट में आएंगे. इसके लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे

पुलिस कर रही जांच

वहीं, जब उन्होंने लिंक को खोला तो 4999 रुपए करके पांच बार में पे चैनल के माध्यम से रुपए की निकासी की गई. फिलहाल, साइबर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details