झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयलांचल में 26 कंटेनमेंट जोन, लगाया गया कर्फ्यू - धनबाद में बढ़ता कोरोना

कोयलांचल में 26 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें धनबाद में 11, निरसा में 12, झरिया में 3 कंटेनमेंट जोन हैं. इस कारण इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Curfew in 26 Containment Zone in Dhanbad, Growing Corona in Dhanbad, Curfew imposed in Dhanbad due to corona, धनबाद  में 26 कंटेनमेंट जोन में लगाया गया कर्फ्यू, धनबाद में बढ़ता कोरोना, धनबाद में कोरोना के कारण लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद समाहरणालय

By

Published : Sep 14, 2020, 5:34 AM IST

धनबाद: जिले के निरसा और झरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपीक सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है.

लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद में रोड नंबर-2 न्यू कार्मिक नगर, सेक्टर-4 सी नियर राजीव गांधी चौक कोयला नगर, बापूनगर, कृष्णा नगर नियर नाला धैया, रामरति भवन बारोमुड़ी नियर पेट्रल पंप, सिटी सेंटर आवासीय परिसर, हाउसिंग कॉलोनी नियर पानी टंकी, आयुषि भवन (अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल) और अशर्फी बॉयज हॉस्टल नियर सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में दो-दो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में देर रात फायरिंग, ढुल्लू महतो के करीबी के आवास के पास चली गोली

ये एरिया भी शामिल
साथ ही निरसा के सामुदायिक केंद्र का क्वार्टर बेनागड़िया 2, मदनपुर, मंडमन कोलियरी कॉलोनी माड़मा, खास निरसा में तमालतोल, भालजोरिया कुम्हर टोला, कुंवरडीह दांगापाड़ा, राजा कोलियरी कॉलोनी, खास निरसा बंगाल पाड़ा और लखीमाता कॉलोनी में चार कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details