धनबाद: कोरोना वयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
धनबाद में गंगोत्री एनक्लेव नियर मंदिर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी सरायढेला, सब्जी बागान गांधीनगर रोड नियर रामअवतार जनरल स्टोर, यूनिट नंबर 70 कुंज विहार सुगियाडीह, रानी रोड भूदा शीतला माता मंदिर के ऑपोजिट नियर जीएन कॉलेज, मनईटांड छठ तालाब नियर पुराना पुलिस चौकी के पास पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.