झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: नमामि गंगे योजना के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, लोगों को किया जागरूक - धनबाद न्यूज

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रमुख जलस्रोतों के तटों, घाटों पर श्रमदान, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण और गंगा चौपाल सहित विभिन्न सांस्कृतिक और जगरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

cultural programs organized during swachhta pakhwara in dhanbad
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

By

Published : Mar 21, 2021, 11:14 AM IST

धनबाद: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रमुख जलस्रोतों के तटों, घाटों पर श्रमदान, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण और गंगा चौपाल सहित विभिन्न सांस्कृतिक और जागरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

ये भी पढ़ें- बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा

कई प्रखंडों में किया गया जागरुकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन

इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए. साथ ही जलस्त्रोत के तटों, घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस संबंध में निदेशक एनईपी इंदु रानी ने बताया कि टुंडी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निरसा प्रखंड के डॉन बॉस्को स्कूल में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी कई सांस्कृतिक और जागरुकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details