धनबाद: जिले के गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के बसेरिया मसाला पट्टी में अपराधी ने सुनीता देवी नाम की एक महिला को गोली मार दी. आनन-फानन में महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीएमसीएच में भर्ती गोली से जख्मी 40 वर्षीय महिला सुनीता देवी का कहना है कि वह रात में अपने घर से शौच करने के लिए बाहर निकली थी. इस दौरान एक व्यक्ति वहां से पार कर रहा था, जिसे देखकर वह खड़ी हो गई. इसी बीच उस व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली चलाने के बाद वह जमीन पर गिर गई और चिल्लाने लगी. बेटी और आसपास के अन्य लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए. लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की.