झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोग घायल - धनबाद में फायरिंग

धनबाद के लोयाबाद में अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat
फायरिंग

By

Published : Nov 4, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 10:17 PM IST

धनबाद: जिले के लोयाबाद में दीपावली के दिन पटाखों के साथ गोलियां भी चली. अपराधियों ने लोयाबाद एकड़ा 40 धोड़ा काली मंदिर के पास कई राउंड गोलियां चलाई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. वहीं अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:Video: लेडी आयरन चोर! सीसीटीवी में कैद हुई शातिर की करतूत

घटना की जानकारी मिलने के बाद लोयाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में अपराधी 40 धौड़ा काली मंदिर के पास आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फायरिंग के समय कई महिलाएं और बच्चे भी मौके पर मौजूद थे. जो बाल बाल बच गए.

अपराधियों ने की फायरिंग

घटना की जांच में जुटी पुलिस


ग्रामीणों का कहना है अचानक करीब 20 की संख्या में कुछ लोग आए और गोलियां बरसाने लगे. वहीं अंधेरा रहने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे. अपराधी लोयाबाद क्षेत्र के बाहर का बताया जा रहा है. अपराधियों ने फायरिंग क्यों की इस बात की जानकारी अब तक किसी को नहीं है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details