झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BCCL के सेवानिवृत कर्मचारी से 50 हजार की लूट, JMM नेता का रिश्तेदार है पीड़ित - धनबाद में जेएमएम नेता के रिश्तेदार से लूट

धनबाद में अपराधियों ने धनसार थाना क्षेत्र भुदा में झामुमो नेता के रिश्तेदार से 50 हजार की लूट हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

Criminals looted 50 thousand from retired bccl employee
BCCL के सेवानिवृत कर्मचारी से 50 हजार की लूट

By

Published : Nov 9, 2020, 8:02 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लॉकडाउन के बाद से ही लगातार कोयलांचल धनबाद में अपराधी लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लग रहा मानो अपराधियों पर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया हो. इसी क्रम में धनसार थाना क्षेत्र भुदा में झामुमो नेता के रिश्तेदार से 50 हजार की लूट हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बीजेपी नेता लगातार झारखंड में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन लूट की घटना का शिकार झामुमो नेता का रिश्तेदार ही बना है. झामुमो के बड़े नेता अमितेश सहाय के चाचा हलधर लाला से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लाला सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जानकारी के अनुसार हलधर लाला बैंक से 1 रूपए लाख निकालकर आ रहे थे, 50 हजार उन्होंने सीमेंट की दुकान में दे दिया था. जबकि बचे हुए 50 हजार को अपराधियों ने लूट लिया.

ये भी पढ़ें-किसानों के विस्थापन की जिम्मेवार है कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली के नाम पर कर रही है नौटंकी: दीपक प्रकाश


लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस रेस हो गई है और घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पर जुट गई है. थाना क्षेत्र के भुदा इलाके में मेघा डायरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details