झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराधियों ने ECL ओसीपी में फायरिंग कर बोला धावा, सुरक्षा प्रहरियों की मुस्तैदी के कारण उल्टे पांव भागे - धनबाद के कोलियरी में अपराधियों ने फायरिंग की

धनबाद में शनिवार की देर रात 40 से 50 की संख्या में आए अपराधियों ने ईसीएल मुगमा एरिया के बड़मुरी ओसीपी में धावा बोलकर डीजल और लोहा लूटने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को देखकर अपराधियों ने उनपर पथराव किया. जिससे मौके पर एक गार्ड जख्मी हो गया. बताया जा रहा कि अपराधियों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग भी की थी.

Criminals firing at ECL OCP in dhanbad
अपराधियों ने ECL ओसीपी में फायरिंग की

By

Published : Jun 21, 2020, 7:56 PM IST

धनबादः बीती रात्रि 40 से 50 की संख्या में आए अपराधियों ने ईसीएल मुगमा एरिया के बड़मुरी ओसीपी में धावा बोलकर डीजल और लोहा लूटने का प्रयास किया, लेकिन ईसीएल के सुरक्षा गार्ड के मुस्तैदी के कारण अपराधियों को भागना पड़ा. इस दौरान 10 से 12 राउंड फायरिंग की भी बात सामने आ आई है. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के ऊपर पथराव भी किया. जिसके कारण मौके पर खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने के बाद मैथन पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अपराधी भाग खड़े हुए थे.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार इसीएल मुगमा क्षेत्र के बड़मुड़ी कोलियरी में बीती रात्रि चोरों और सुरक्षाकर्मी के बीच 10-12 राउंड फायरिंग होने की सूचना है. फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 50 से अधिक की संख्या में आए चोर द्वारा किए गए पथराव में सुरक्षाकर्मी का बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बोलेरो चालक प्रदीप तुरी के पैर में चोट लगा है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगा मनोबल


मामले में थाना प्रभारी दुगन टोपनो ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में कोलियरी में अपराधी घुस आए है. घटना की सूचना पाकर वो तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग खड़े हुए. टोपनो ने बताया कि गोली चलने कि भी बात सामने आयी है, जिसकी जांच चल रही है जल्द ही मामला का खुलासा होगा. वहीं, ईसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीसी सिंह ने बताया कि उनके सुरक्षा कर्मियों के मुस्तैदी के कारण लूट की घटना टल गई. वहीं गोली चलने की बात पर उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details