झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Crime in Dhanbad: धनबाद में डकैती, लूटपाट में घरवालों पर चाकू से हमला - धनबाद के सदर थाना क्षेत्र

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौराना घरवालों से मारपीट भी की. जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

crime in dhanbad
crime in dhanbad

By

Published : Jan 10, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 2:16 PM IST

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लूट, छिनतई जैसी घटना कोयलांचल में आम बात हो गई है. देर रात अपराधियों ने एक घर पर हथियार के दम पर धावा बोल दिया. अपराधियों की धमक से घर के लोग जाग गए. घर के लोगों के द्वारा विरोध करने पर उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अनान फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी जेवर और कुछ नकदी ले कर भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में कोरोना विस्फोट, सैनिक स्कूल परीक्षा देने आए 21 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित लॉ कॉलेज के पास अपराधियों के एक दल ने कामता साव नामक शख्स के घर पर धावा बोला. हथियार के दम पर अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बना डाला. जिसका घर के लोगों ने विरोध किया. अपराधियों के साथ घर के लोगों की मारपीट भी हुई. जिसमें अपराधियों ने चाकू से लोगों के ऊपर हमला कर दिया. हमला के दौरान दो तीन लोग चाकू से जख्मी हो गए. इसमें कामता साव का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया है.

पुलिस को सूचना देने के बाद लोगों ने उसे अनान फानन में SNMMCH में भर्ती कराया. जहां से उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया. घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस सुबह होने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक घर के सभी लोग दहशत में थे और किसी तरह उन्होंने रात काटी. इधर सुबह मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jan 10, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details