धनबाद: पूर्व सांसद और विधायक राजकिशोर महतो बुधवार की शाम को धनबाद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. उनके निधन के बाद दिन भर उनके घर पर उनके समर्थकों का आना जाना लगा रहा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए धनबाद पहुंचे थे. सुबह 11 बजे के करीब राजकिशोर महतो के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बलियापुर के विनोद धाम ले जाने के लिए शव यात्रा निकाली गई. इसी घाट पर इनके पिता स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की भी अंत्येष्टि हुई थी. जगह-जगह काफी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई और लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
स्वर्गीय राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि - टुंडी के पूर्व विधायक राजकिशोर महतो का निधन
पिछले दिनों टुंडी के पूर्व विधायक राजकिशोर महतो का निधन हो गया. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान उनके गांव में दिवंगत राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसमें उनके चाहने वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
स्वर्गीय राजकिशोर महतो की निकाली गई शव यात्रा
ये भी पढ़े-मुख्यमंत्री आज करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मन्नान मल्लिक के साथ-साथ कई अन्य लोग भी शामिल हुए. बलियापुर के विनोद धाम में करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और वह पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे.