धनबादःनिरसा के एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय में प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए पुरूष एवं महिला कॉमरेड ने प्रखंड कार्यालय में जमकर नारेबाजी की और बाद में अपने 14 सूत्रीय मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार को सौंपा.
भाकपा माले ने 14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी
धनबाद में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लिए पुरूष एवं महिला कॉमरेड ने प्रखंड कार्यालय में जमकर नारेबाजी की और बाद में अपने 14 सूत्रीय मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार को सौंपा.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: प्राचार्यों की लड़ाई में कॉलेज में लगा ताला, बाधित हुए कार्य
मौके पर माले नेता नागेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त को राज्यभर के सभी प्रखंड एवं जिला कार्यालयों में इसी तरह की प्रदर्शन किया जा रहा है, मांगपत्र में मुख्य रूप से कोरोना संकट में बिजली बिल माफी, बेरोजगारी दूर करने के लिये बिना ब्याज के ऋण समेत कुल 14 मांगें हमने केंद्र और राज्य सरकार के संज्ञान में दिया है. जिसे हमलोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सारी बातों को रखने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा अगर मांगे नहीं मांगी जाती तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.