झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाघमारा के डुमरा हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत, विधायक ढुल्लू महतो ने किया उद्घाटन - बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पहल पर बाघमारा के डुमरा हॉस्पिटल में आज से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए उचित व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही विधायक ने डीसी को पत्र लिखकर कोविड अस्पताल की मांग की थी

Covid Care Center Started at Dumra Hospital
कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

By

Published : May 23, 2021, 12:00 PM IST

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार से कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन विधायक ढुल्लू महतो ने किया. मौके पर बीडीओ सुनील प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनीष कुमार, प्रखंड प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया, एरिया वन जीएम पीयूष किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में बनाया गया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर, CM ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था की गई है. बाघमारा के एक-एक स्थान से जिस तरह दर्जनों कोरोना से संक्रमित लोग मिल रहे थे ऐसे में बाघमारा क्षेत्र में एक कोविड केयर सेंटर की बहुत ज्यादा जरूरत थी. ये हॉस्पिटल जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम करेगा. जब तक पूरा बाघमारा महामारी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक यह अस्पताल असहाय लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा.

दरअसल, बाघमारा विधायक ने कुछ दिन पहले ही उपायुक्त को पत्र के माध्यम से बाघमारा में तीन कोविड अस्पताल की मांग की थी. साथ ही मुख्यमंत्री से विजुल संवाद में यह मांग दोहराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details