धनबाद:जिले में पिछले दिनों एक युवती के साथ कोर्ट के स्टाफ ने नशे का पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. थाना में मामला दर्ज होने के बाद उस युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शौविक नंदी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में चपरासी के पद पर कार्यरत है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में BCCL कोलडंप विवाद में फायरिंग और पत्थरबाजी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका
नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता का कहना है कि शौविक नंदी उसे घूमाने के बहाने बाहर ले गया. युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया है. ब्लैकमेल कर उसने 75 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिला थाना मे शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिभा उरांव की अदालत में पीड़ित का बयान दर्ज कराया गया है.
बयान दर्ज कराने पहुंची परिवार निवारण संस्था
युवती का बयान दर्ज कराने परिवार निवारण संस्था पहुंची थी. संस्था की महिलाओं ने पीड़ित युवती को हर तरह से सहयोग करने की बात कही. युवती को न्याय दिलाने के लिए संस्था हर लड़ाई लड़ने को तैयार है.