धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली और थाना पहुंचे. युवक ने बताया कि लगभग 1 साल पहले फेसबुक में प्यार हुआ और उसके बाद यह दोनों बंगाल स्थित कल्यानेश्वरी मंदिर में जाकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों थाना पहुंचे हैं, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो.
facebook वाला प्यार पहुंचा मुकाम पर, प्रेमी जोड़े ने रचा ली शादी - धनबाद गोविंदपुर थाना की खबरें
धनबाद के गोविंदपुर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. बता दें कि दोनों का एक साल पहले फेसबुक के जरिए संपर्क में आए थे. फिर उन्होंने साथ रहने का निर्णय लिया और मंदिर में जाकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों थाना पहुंचे ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.
![facebook वाला प्यार पहुंचा मुकाम पर, प्रेमी जोड़े ने रचा ली शादी couple married in Dhanbad, News of Dhanbad Govindpur police station, Couple married after love in Facebook, धनबाद में प्रेमी जोड़े ने की शादी, धनबाद गोविंदपुर थाना की खबरें, फेसबुक में प्यार के बाद कपल ने की शादी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8390546-thumbnail-3x2-love.jpg)
थाने में प्रेमी जोड़ा
देखें पूरी खबर
सुलह का प्रयास जारी
लड़का और लड़की दोनों अलग जाति के होने के कारण परिवारवाले इस शादी से नाराज हैं. हालांकि, लड़के की मां लड़की को रखने के लिए तैयार है. लेकिन लड़की पक्ष वाले इस शादी से नाराज चल रहे हैं. जिस कारण यह दोनों शादी के बाद थाना पहुंचे. वहीं, मामले की सूचना पर थाना परिसर में लोगों का हुजूम जमा हो गया. स्थानीय मुखिया नीलू मुखर्जी ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और दोनों एक साथ रहने को तैयार हैं, मामले में सुलह का प्रयास जारी है.