धनबाद: लोकसभा सीट धनबाद के 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को ईवीएम में कैद हो गया है. शाम के 4 बजते ही तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को सील कर दिया है. अब देखना है 23 मई को किसकी किस्मत में जीत और किसकी किस्मत हार आती है.
धनबाद में कैद हुई 20 उम्मीदवारों की किस्मत, 23 मई को होगी मतगणना - Counting will be held on May 23
धनबाद में तीसरे चरण का मतदान शाम 4 बजे खत्म हो गया है. 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा.
ईवीएम सील करते अधिकारी
झरिया विधानसभा की बात करें, तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. कुछ जगह मतदान देरी से हुआ, तो कुछ जगह धीमे मतदान होने की शिकायत आई, लेकिन बाद में सभी मतदान केंद्रों में सुचारू रूप से वोटिंग हुई. 4 बजते ही मतदान अधिकारी अपनी अपनी ईवीएम मशीन को सील करने में लग गए.
ईवीएम मशीन को सील कर कड़ी सुरक्षा के साथ धनबाद स्ट्रॉंग रूम ले जाया गया. अब 23 माई को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा.
Last Updated : May 13, 2019, 9:30 AM IST