झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सफाई कर्मियों की छंटनी पर उग्र आंदोलन की चेतावनी - धनबाद नगर निगम कार्यालय में कर्मियों का प्रदर्शन

धनबाद में भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन ने गुरूवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी निगम परिषर में धरना पर बैठ गए.

protest against retrenchment
निगम कर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 20, 2020, 5:32 PM IST

धनबादः भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन ने गुरूवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी निगम परिषर में धरना पर बैठ गए. जिसमें कतरास, सिंदरी, झरिया, छाताटांड़ और धनबाद के दैनिक और स्थाई सफाई कर्मियों ने जुलाई माह का वेतन भुगतान और छंटनी किए गए मजदूरों जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है.

निगम कर्मियों का प्रदर्शन

यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदर्शन के बावजूद नगर निगम प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है. सफाई कर्मियों के सहमति से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है. मौके पर प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निगम प्रशासन को सफाई कर्मियों के मुद्दे का अविलंब निपटारा करना चाहिए, नहीं तो धनबाद नगर निगम क्षेत्र में संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details