धनबाद: जिले के झरिया में समाजसेवियों के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. यहां काम करने वाले नगर निगम के कर्मियों को फूल-माला पहनाकर और उनके मस्तक पर तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में जो हालात पैदा हुए हैं, ऐसे में डॉक्टर्स पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी इमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान करना हम सबका फर्ज बनता है.
संकट की इस घड़ी में झरिया के लोग लगातार कोरोना योद्धाओं का सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों समाजसेवियों ने पुलिस के ऊपर पुष्प की वर्षा कर उन्हें सम्मान देने का काम किया था. वहीं, बुधवार को यहां के समाजसेवियों ने निगम में काम करनेवाले सफाईकर्मियों को सम्मान देने का काम किया गया है.