धनबाद: सरकारी अस्पतालों में वैश्विक महामारी कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जा रहा है. अब निजी अस्पतालों में भी लोग टीकाकरण करवा सकेंगे. इसके लिए 250 रुपया का भुगतान करना पड़ेगा. जिला के एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रथम 100 लोगों को निःशुल्क कोरोना का टीका दिया जाएगा. वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया.
ये भी पढ़ें- निरसा विधायक ने किया पब्लिक सहायता केंद्र का उद्घाटन, वैक्सीनेशन के लिए सुविधा प्रदान करेगा प्रदान
सांसद ने दी अस्पताल निदेशक को बधाई
इस मौके पर अस्पताल निदेशक नित्यानंद मंडल को सांसद ने प्रथम 100 लोगों को निःशुल्क वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी. साथ ही सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर शिरकत करने के लिए हौसला अफजाई भी किया. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है, सक्षम लोगों को निजी अस्पताल की भी सुविधा दी गई है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन की ओर से पहले 100 लोगों को निःशुल्क कोरोना टीका लगाने का जो निर्णय लिया गया है वो वाकई में स्वागत योग्य है. अन्य निजी अस्पतालों को भी सीख लेते हुए इस तरह के सामाजिक कार्य करने चाहिए.
इस मौके पर निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे.