झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला अधिकारियों की अपील के बाद वैक्सीनेशन में आई तेजी, रविवार को भी टीका लेने पहुंच रहे हैं लोग

धनबाद में पिछले दिनों डीसी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के कोरोना का टीका लगवाने के बाद जिला में अन्य लोग भी टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को लगभग 220 लोगों ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीका का पहला डोज लगवाया. वहीं रविवार को भी शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण अभियान जारी रहेगा.

Corona vaccination in dhanbad
धनबाद में कोरोना टीकाकरण

By

Published : Feb 7, 2021, 12:46 PM IST

धनबाद: जिला में कोरोना टीकाकरण में अचानक तेजी देखी जा रही है. बीते दिनों डीसी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया था. फिर उन्होंने सभी लोगों से टीका लगवाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. जिसके बाद कोरोना टीकाकरण में शनिवार को अचानक तेजी देखी गई.

शनिवार को सदर अस्पताल में 220 लोगों ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीका का पहला डोज लगवाया. टीका लगवाने वालों में अधिकारी, समाहरणालय कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, रेलवे, नगर निगम के कर्मी, इसके अलावा बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं. टीका लगवाने के लिए आए फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बताया कि शुक्रवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह सहित जिला के वरीय पदाधिकारियों ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगवाया था. उनके संदेश से प्रेरित होकर शनिवार को वो टीका का पहला डोज लगवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ें-अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

शनिवार शाम 5:00 बजे तक 220 लोगों ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीका का पहला डोज लिया. सभी को 28 दिन बाद फिर से दूसरा डोज लेने के लिए कहा गया. सदर अस्पताल की नर्स प्रिया कुमारी, सोनु कुमारी ने सभी लोगों को बड़ी सहजता से टीका लगाया. अस्पताल के ताजुद्दीन अंसारी और कपिल कुमार ने बताया कि रविवार को भी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण अभियान जारी रहेगा.

डीसी, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक और प्राचार्य के टीकाकरण के बाद जिस प्रकार शनिवार को अचानक टीकाकरण अभियान में तेजी दिखी. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जिले में अफवाहों का दौर टीकाकरण को लेकर खत्म हो गया है और आने वाले दिनों में इस टीकाकरण अभियान में और तेजी देखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details