धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से 12 सितंबर को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों सहित 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग 5800 लोगों की जांच की जाएगी.
इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि जिला के सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है. उन सभी क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है.