झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मरीज निजी अस्पताल में करा सकेंगे इलाज, DC ने बैठक दौरान दिए निर्देश - धनबाद में निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ बैठक

धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि अब कोरोना संक्रमित मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे.

corona patients will able to get treatment in private hospital in dhanbad
बैठक

By

Published : Apr 9, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:21 AM IST

धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन की अति आवश्यक बैठक जिला समाहरणालय में आयोजित की गई. जिसमें प्राइवेट अस्पताल और बीसीसीएल के डॉक्टर मुख्य रूप से शामिल हुए. डीसी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश प्राइवेट अस्पताल और बीसीसीएल के डॉक्टरों को दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1882 संक्रमित, 7 लोगों की मौत, रांची में हालात बेकाबू !

बैठक मेंनिजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल
बैठक के दौरान 5 निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए. एशियन द्वारिका दास मेमोरियल अस्पताल, प्रगति नर्सिंग होम, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, यशलोक अस्पताल के डॉक्टरों को अपने अस्पताल में बेड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. सभी को अपने-अपने अस्पताल में 25 फीसदी बेड आईसीयू और सामान्य बेड सुरक्षित रखने के डीसी ने निर्देश दिए हैं.

11 तारीख से कोरोना मरीजों की भर्ती शुरू

कोरोना संक्रमित मरीज यदि निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराना चाहते हैं तो वह करा सकते हैं. इलाज के लिए सरकार की ओर से दरें निर्धारित हैं. अस्पतालों को सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. आगामी 11 तारीख से सभी निजी अस्पतालों में सभी तरह के कोरोना मरीजों की भर्ती शुरू होगी. उन मरीजों का इलाज सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी निजी अस्पतालों की होगी. सप्ताह में एक दिन बीसीसीएल केंद्रीय अस्पताल और सभी सरकारी अस्पतालों की ऑडिट की जाएगी. निजी अस्पतालों की ऑडिट 15 दिन में एक बार की जाएगी. ऑडिट के दौरान लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बाद डीसी ने कही है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details