धनबाद: पीएमसीएच के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं कोरोना को लेकर बेहद दहशत में हैं. इसे लेकर डीसी से मिलकर छात्राओं ने घर जाने की अनुमति मांगी है. जीएनएम छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में कोरोना का खतरा बना हुआ है. ऐसे में वह घर जाना चाहती हैं, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. पीएमसीएच अधीक्षक भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद हॉस्टल को बंद नहीं किया गया है. कई बार छुट्टी के लिए आग्रह किया गया लेकिन उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
धनबादः PMCH हॉस्टल में कोरोना का खौफ, GNM नर्सों ने मांगी घर जाने की इजाजत - धनबाद में पीएमसीएच हॉस्टल में कोरोना दहशत
धनबाद के पीएमसीएच के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दहशत में हैं. इसे सेकर जीएनएम की छात्राओं ने डीसी से घर जाने की अुनमति भी मांगी है लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
पीएमसीएच हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं
ये भी देखें-झारखंड में लॉकडाउन पर सस्पेंस बरकरार, बुधवार को हो सकता है कोई फैसला
बता दें कि सभी छात्राएं पहले जीएनएम की प्राचार्य नीलम सिन्हा से मिली और फिर पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एके चौधरी से मिलकर अपनी मांगों को रखा. सुनवाई नहीं होने के बाद सभी डीसी से मिलकर अपनी मांग रखी है. छात्राओं ने बताया कि बाहर से आने वाली छात्राओं को हॉस्टल में दूसरी छात्राओं के साथ रखा जा रहा है.