धनबाद: साल 2021 के अंतिम दिन को खास बनाने के लिए और नए साल के स्वागत के लिए धनबाद में पिकनिक स्पॉट (Picnic Spots in Dhanbad) पर जबरदस्त भीड़ देखी गई. धनबाद में कोरोना (corona in dhanbad) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर की मध्यरात्रि से ही जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है और सभी पिकनिक स्पॉट पर मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी कर दिया है, लेकिन जिला प्रशासन का आदेश जमीन पर मुकम्मल होता नहीं दिखा.
कोयलांचल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और संसाधन के लिए जाना जाता है. यहां कई धार्मिक और प्राकृतिक स्थल हैं. उन्हीं में से एक भटिंडा फॉल. यह धनबाद शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है. यह पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. भटिंडा फॉल (Bathinda Fall) की खूबसूरती मानसून के बाद देखने को मिलती है. आसपास के हरे भरे पेड़ पौधे इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यहां की खूबसूरती आसपास के शहरों ही नही दूसरे राज्यों के लोगों और पर्यटकों को अपनी ओर बरबस ही खींच लेती है. यहां हर मौसम में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और खूबसूरत दृश्य का लुत्फ उठाते हैं. भटिंडा जलप्रपात पिकनिक स्थल के रूप में सबसे अच्छा स्थान है.