धनबाद: रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद प्रशासन परेशान है. लॉकडाउन का पालन कई जगहों पर नहीं हो रहा है. सरकार के आदेश का जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार की गई जांच पड़ताल में यह बातें सामने आई हैं.
विश्व की सबसे बड़ी पुनर्वास योजना झरिया मास्टर प्लान के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेलगड़िया टाउनशिप में पूर्व में कई मकानों का निर्माण हो चुका है. यहां अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को पुनर्वास किया जाना है. अब भी यहां सैकंड़ों नहीं, बल्कि हजारों मकानों का निर्माण कार्य किया जाना है. ईटीवी भारत संवाददाता ने लॉकडाउन के दौरान यहां का जायजा लिया.