धनबाद: कोयलांचल में कोरोना कहर के बाद यात्री और ऑटो चालक के बीच भाड़े को लेकर सड़कों पर लगातार किच-किच हो रही है. ऑटो चालक तय सीमा से अधिक यात्रियों को लेकर सफर कर रहे हैं और मनमाना भाड़ा भी यात्रियों से वसूल रहे हैं. जिस पर अब जिला प्रशासन ने ध्यान दिया है, लेकिन अब किराए को लेकर जिला प्रशासन और ऑटो चालक संघ में घमासान शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:बोर्ड परीक्षा को लेकर JAC ने की समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
जिले में एक बार फिर से ऑटो चालक संघ हड़ताल करने की तैयारी में जुट गया है. शनिवार को ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें यह ज्ञात हुआ है कि लोकल भाड़ा 6 रुपये लेना है, जो हमें मान्य नहीं है. लोकल भाड़ा कम से कम 10 रुपये होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना कहर के कारण यात्रियों की संख्या के बारे में जिला प्रशासन हमें गाइड कर सकती है, लेकिन भाड़ा कितना लेना है यह तय करने का अधिकार हमें है. हानि सहकर यात्रियों को अपने ऑटो में नहीं बिठाएंगे.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर ऑटो चालक संघ से वार्ता करने के लिए तैयार है तो हम भी वार्ता करने के लिए तैयार हैं. इस मामले पर आपसी सहमति बननी चाहिए ताकि किसी को हानि न हो, लेकिन यदि जिला प्रशासन वार्ता ना कर सिर्फ अपनी मर्जी ऑटो चालकों पर थोपने की तैयारी करेगा तो ऐसे में ऑटो चालक संघ रविवार शाम से हड़ताल पर चली जायेगी.