धनबादः कोरोना की दूसरी लहर के साथ-साथ सरकार और प्रशासन ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी है. जिसे लेकर लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है, लोग पैनिक भी हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, इलाज के लिए भेजा गया रांची
जानकारों का मानना है कि इसे लेकर बिलकुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. किसी भी डर को मन में ना रखें. लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. समय पर इलाज से दोनों बीमारियों से निजात मिल सकती है. डॉक्टर विकास राणा कहते हैं कि ब्लैक और व्हाइट फंगस कोरोना का ही रूप है. जिन लोगों की इम्यूनिटी पावर कमजोर है, वैसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कमजोर इम्यून वाले लोग मेडिकल परामर्श लेते रहना चाहिए.
डाइबिटीज रोगियों को सचेत रहने की जरूरत
डाइबिटीज रोगियों को समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच अवश्य करानी चाहिए. इसके साथ ही लक्षण दिखाई पड़ने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, बिल्कुल भी ढिलाई बिल्कुल भी ना बरतें. अपने यहां ब्लैक और व्हाइट फंगस का इलाज मौजूद है.