बाघमारा,धनबाद: आगामी विधानसभा के चुनावी रंग का खुमार अब बाघमारा में भी चरम पर देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में ढुल्लू महतो बाघमारा विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले बलराम महतो और कांग्रेस के राहुल महतो, जलेश्वर महतो के बेटे सुमित महतो के नेतृत्व में जन आक्रोश पदयात्रा लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक से निकाली गई.
जलेश्वर महतो ने भरी हुंकार
पदयात्रा में हजारों की संख्या में जलेश्वर समर्थक शामिल हुए. सभा के संबोधन में जलेश्वर महतो बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर जमकर बरसे. वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा को सुपर फ्लॉप बताया. ढुल्लू महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाघमारा में बेरोजगारी, जमीन लूट सहित कई अपराध के जिम्मेदार विधायक ढुल्लू महतो हैं. जिसका जवाब आने वाले चुनाव में बाघमारा की जनता जरूर देगी.