धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्य द्वार पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड सह अंचल सहायता केंद्र का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के ग्रामीणों की जमीन संबंधित समाधान के लिए म्यूटेशन और ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भी किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम, सड़क पर उतरे झामुमो और राजद कार्यकर्ता
झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के निर्देश पर पूरे झारखंड में यह दो दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी समस्या के निदान को लेकर सहायता केंद्र में आवेदन दिए. कार्यक्रम के दौरान पहले दिन 116 लोगों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया, जबकि दूसरे और अंतिम दिन भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर आवेदन दिया.
मौके पर धनबाद जिला पर्यवेक्षक अजय कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष रामप्रीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला सचिव छोटन सिंह, विश्वनाथ शर्मा, बासदेव ठाकुर, मो.जमाल, नुनूलाल मंडल बजरंगी दास आदि उपस्थित थे.