धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन के पूर्व झरिया में कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा कि ने झरिया उजाड़ने वाले सीएम को आखिर कैसे मिलेगा जन आशीर्वाद.
हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आती उन्होंने बेशर्मी की हद पार कर दी है. साथ ही कहा हजारीबाग में मुख्यमंत्री ने कहा था कि झरिया को उजड़ने से कोई नहीं बचा सकता है. झरिया को हर हाल में खाली करना पड़ेगा. वे आखिर किस मुंह से जनता का आशीर्वाद मांगने झरिया आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर बढ़ावा देने के बजाय मुख्यमंत्री द्वारा शराब की बिक्री पर जोर दिया जा रहा है.