धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में पार्टी के नेताओं ने झरिया के पुराना राजागढ़ में 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगो को संबोधित किया और दावा किया कि आनेवाले समय में इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.
चुनाव में सफलता के लिए कार्यक्रम
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा कांग्रेस के सिर पर सजे इसके लिए कार्यकर्ता अपनी तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सफलता के लिए बूथ को मजबूत करना जरूरी है. इसलिए सबसे पहले 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम के तहत हम बूथ स्तर पर काम कर रहें हैं.