धनबाद: बाघमारा के मधुबन थाना अंतर्गत बीते दिनों अवैध कोयला कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस मामले में कांग्रस नेता खरखरी निवासी शेख गुड्डू ने प्रेसवार्ता किया. मारपीट को लेकर बवाल मामले में शेख गुड्डू प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर हुए मुकदमे के प्रति रोष जाहीर किया. इसके साथ ही इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने की बात कहते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर केश में फसाने की साजिश करने का आरोप लगाया.
वहीं, विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बाघमारा में आतंक फैलाने का काम ढुल्लू महतो ने किया है पर अब यह याद रहे कि सूबे में भाजपा एनडीए की नहीं महागठबंधन यूपीए की सरकार बन गई है. इसके पहले भी विधायक सत्ता पक्ष के होने के कारण कई झूठे मामले उनपर दर्ज करवाने का काम किया है. बाघमारा में विधायक ने दहशत का माहौल बनाकर रख दिया है.