झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में कई कांग्रेसी नेता हुए भाजपा में शामिल, पार्टी में लगाया गुटबाजी का आरोप - Dhanbad News

धनबाद में कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.

धनबाद में कई कांग्रेसी नेता हुए भाजपा में शामिल

By

Published : Jul 1, 2019, 3:51 PM IST

धनबाद: देश में प्रधानमंत्री और भाजपा की लोकप्रियता से दूसरे दलों से नेता और कार्यकर्ता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. सोमवार को धनबाद के झरीया में एक कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव संजय वर्मा और कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता सपन मजून्दर सहित दर्जनों युवा भाजपा में शामिल हो गए.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, झरिया विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के विकास कार्य और लोकप्रियता के करण सभी दलों से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश और विदेश में प्रधानमंत्री की तारीफ हो रही है.

वहीं, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजय वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में काफी गुटबाजी है. जनता की समस्या को लेकर कोई बात नहीं होती. हम भाजपा के कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details