धनबाद: जिला प्रशासन के कठोर कार्रवाई के बावजूद भी अमन सिंह गैंग (Aman Singh Gang) का कहर कोयलांचल में कम नहीं हुआ है. ताजा मामला ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत का है. मंगलवार को निर्वतमान पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश सचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को चौथी बार अमन सिंह के कथित भाई छोटु सिंह ने धमकी भरा वाट्सएप मैसेज किया है.
इसे भी पढ़ें: नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद
लाला के मोबाइल नंबर 994401242145 से मंगलवार की सुबह 11.45 बजे मैसेज आया है. धमकी भरा मैसेज आने के बाद लाला ने धनबाद एसएसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारी को फोन पर मामले की सूचना दी है. मैसेज में कई गम्भीर बातें लिखी हुई है. मैसेज में लिखा गया है कि तुम नहीं मिला तो नीरज को मार डाले.
2 सितंबर को नीरज तिवारी की हत्या
नीरज तिवारी की हत्या कतरास थाना क्षेत्र में 2 सिंतंबर की गई थी. मामले का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने सोमवार को किया था. निरज तिवारी की हत्याकांड में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कई अब भी फरार है. वहीं गैंगस्टर अमन सिंह को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इन सब के बावजूद अमन सिंह का धमकी देने का सिलसिला जारी है. जिससे व्यवसायियों में खौफ है. सूत्र बताते हैं कि कतरास थाना क्षेत्र के प्रदीप खेमका को भी अमन सिंह ने धमकी दी है. पुलिस धमकी के बाद व्यव्सायी से मिली भी थी. प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है, लेकिन पुलिस फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे रही है.