झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता को फिर मिली अमन सिंह गैंग की धमकी, मैसेज में लिखा- नीरज की तरह होगा तुम्हारा भी हश्र - नीरज तिवारी हत्याकांड

कोयलांचल में अमन सिंह गैंग (Aman Singh Gang) का कहर कम नहीं हो रहा है. कांग्रेस नेता इसराफिल उर्फ लाला को चौथी बार अमन सिंह के कथित भाई छोटु सिंह ने धमकी भरा वाट्सएप मैसेज किया है. घटना के बाद कांग्रेस नेता ने एसएसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारी से मामले की शिकायत की है.

ETV Bharat
कांग्रेस नेता इसराफिल

By

Published : Sep 14, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:47 PM IST

धनबाद: जिला प्रशासन के कठोर कार्रवाई के बावजूद भी अमन सिंह गैंग (Aman Singh Gang) का कहर कोयलांचल में कम नहीं हुआ है. ताजा मामला ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत का है. मंगलवार को निर्वतमान पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश सचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को चौथी बार अमन सिंह के कथित भाई छोटु सिंह ने धमकी भरा वाट्सएप मैसेज किया है.

इसे भी पढ़ें: नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

लाला के मोबाइल नंबर 994401242145 से मंगलवार की सुबह 11.45 बजे मैसेज आया है. धमकी भरा मैसेज आने के बाद लाला ने धनबाद एसएसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारी को फोन पर मामले की सूचना दी है. मैसेज में कई गम्भीर बातें लिखी हुई है. मैसेज में लिखा गया है कि तुम नहीं मिला तो नीरज को मार डाले.

कांग्रेस नेता को मिली धमकी




2 सितंबर को नीरज तिवारी की हत्या


नीरज तिवारी की हत्या कतरास थाना क्षेत्र में 2 सिंतंबर की गई थी. मामले का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने सोमवार को किया था. निरज तिवारी की हत्याकांड में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कई अब भी फरार है. वहीं गैंगस्टर अमन सिंह को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इन सब के बावजूद अमन सिंह का धमकी देने का सिलसिला जारी है. जिससे व्यवसायियों में खौफ है. सूत्र बताते हैं कि कतरास थाना क्षेत्र के प्रदीप खेमका को भी अमन सिंह ने धमकी दी है. पुलिस धमकी के बाद व्यव्सायी से मिली भी थी. प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है, लेकिन पुलिस फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें: BJP नेताओं का आरोप, नीरज तिवारी के हत्यारों को जलेश्वर महतो का है संरक्षण

1 जून को भी छोटू ने लाला को दी थी धमकी


एक जून को पहली बार छोटु ने धमकी दी थी. जिसमें कहा था कि मरना था तुझे, लेकिन लाला खान मारा गया. इस बार भी तुमसे मिलने आए थे, लेकिन तुम तो मिले नहीं तिवारी मिल गया. देख लो उसका हस्र. धमकी भरे मैसेज में छोटु ने कहा है कि क्या लाला कितने दिन तक गनर रहेगा तुम्हारे पास, जब हटेगा तब तुम हमे पाओगे, याद रहे जिस दिन गनर हटा उसके बाद तुम्हारा आखिरी दिन शुरू हो जाएगा, यह मत सोचो हम भूल गए हैं, उस दिन आए थे तुमसे मिलने, लेकिन तुम तो नहीं मिला तिवारी मिल गया.

डर के साए में लाला का परिवार

लाला ने मैसेज मिलने पर पूछा... कौन? जवाब आया, तुम्हारी जिंदगी अमन सिंह के भाई छोटु सिंह. धमकी मिलने से एक बार फिर लाला और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है. जब पिछली बार लाल को धमकी मिली थी तब जिला प्रशासन द्वारा लाला को एक हथियारबंद सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया था, जो गत 30 अगस्त से हटा दिया गया है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details