झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: ट्वीटर से चंदा मांगना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा, DGP ने दिया कार्रवाई का आदेश

कोरोना को वैश्विक महामारी बताते हुए कांग्रेस नेता हर्ष सिंह ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्ववीट किया था जिसमें समाज के सक्षम लोगों से अनाज और आर्थिक सहायता देने की अपील की गई थी. इस पर कांग्रेस नेता ने सीएम और डीजीपी को शिकायत कर संज्ञान लेने की बात कही.

Congress leader Harsh Singh
कांग्रेस नेता हर्ष सिंह

By

Published : Apr 22, 2020, 7:55 AM IST

धनबादः कांग्रेस नेता हर्ष सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए ट्विटर के माध्यम से आम लोगों से सहयोग करने की अपील की थी. झारखंड के डीजीपी ने इसे गैर कानूनी करार देते हुए जिले के एसएसपी को हर्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कोराना को वैश्विक महामारी बताते हुए 29 मार्च की शाम हर्ष सिंह ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्ववीट किया था जिसमें समाज के सक्षम लोगों से अनाज और आर्थिक सहायता देने की अपील की गई थी.

इस अपील के साथ शशि कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के एसबीआई खाते के विवरण के साथ एक पेटीएम नम्बर भी दिया गया था. सभी को मिलकर मदद करने की अपील की गई थी, जिसे जितना करना है करे, लेकिन जरूर करें.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत

कांग्रेस नेता संतोष ने इस ट्वीट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव से शिकायत की थी, जिस पर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने जिले के एसएसपी किशोर कौशल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

संतोष सिंह ने ट्वीट के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा कि धनबाद में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों का पेट भर रहा है. ऐसी स्थिति में वैश्विक महामारी के दौरान सेवा के नाम पर चंदा मांगने वाले पर पुलिस कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details