धनबाद: अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर किया गया है. उनके आजादी और गांधीजी पर दिए विवादित बयान के बाद धनबाद कोर्ट में शिकायतवाद दायर की गई है. शिकायतवाद में कंगना के बयान को देशद्रोही और भारत को नीचा दिखाने वाला बताया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने अपने शिकायतवाद में कोर्ट से फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश देने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई 20 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-'भीख में आजादी' बयान पर कंगना की बढ़ी मुश्किल, अभिनेत्री के खिलाफ परिवाद दर्ज
बयान से पहुंचा आघात
सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद ने कहा कि कंगना के बयान से उनको आघात पहुंचा है क्योंकि यह भारत को नीचा दिखाने वाला बयान है. सभी को मालूम है देश को आजादी कब मिली और कैसे मिली. उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने से इंकार के बाद वे कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने कोर्ट से कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश देने की मांग की है.
कंगना ने क्या दिया था बयान