झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण कोयला बाजार में मंदी, कई कोलियरियों में खरीदार नहीं - Coal is being booked at floor price

लॉकडाउन के कारण बीसीसीएल के कोयले के बाजार में मंदी का असर देखने को मिल रहा है. कोयले के ई-स्पॉट ऑक्शन में एक दो कोलियरियों को छोड़कर सभी जगह फ्लोर प्राइस पर बुक हुआ है.

Coal market slowdown
कोयले के बाजार में मंदी

By

Published : May 23, 2020, 7:31 AM IST

धनबादःलॉकडाउन के कारण बीसीसीएल के कोयले के बाजार में मंदी का असर देखने को मिल रहा है. कोयले के ई-स्पॉट ऑक्शन में एक दो कोलियरियों को छोड़कर सभी जगह फ्लोर प्राइस पर बुक हुआ है. कई कोलियरियों में कोयले के खरीदार भी नहीं मिल पाए.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए हेमंत सोरेन, कहा- मील का पत्थर साबित होगा MNREGA

ई-स्पॉट ऑक्शन में 1 लाख 80 हजार 5 सौ टन कोयले का ऑफर था, जिसमें महज 62.5 हजार टन ही कोयले की बिक्री हुई. कुछ कोलियरियों में दिए गए ऑफर का पूरा कोयला बुक हुआ है. धनसार कोलियरी के कोयले का कोई खरीदार नहीं मिला है.

मात्र 100 टन ही कोयले की बुकिंग हुई है. एनटीएसटी ओसीपी में महज 1,500 टन कोयला बुक हुआ है. जिनागोरा, साउथ झरिया, जैसे क्षेत्रों में बाजार ठंडा है. कहीं 30, तो कहीं 40 फीसदी कोयले की बुकिंग हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details