झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कोयला व्यवसायी ने लगाया 40 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - कोयला व्यवसायी से 40 लाख की रंगदारी

धनबाद के बलियापुर आमटाल के कोयला व्यवसायी ने रांची निवासी मनोज गुप्ता पर 40 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. फैक्ट्री चलाने के एवज में यह रंगदारी की मांग की गई है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

extortion sought from businessman in dhanbad
पुलसि स्टेशन

By

Published : May 18, 2020, 8:11 AM IST

धनबादः बलियापुर आमटाल के रहने वाले कोयला व्यवसायी व फैक्ट्री संचालक संजय कुमार ने रांची निवासी मनोज गुप्ता पर 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. फैक्ट्री चलाने के एवज में यह रंगदारी की मांग की गई है. संजय ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

संजय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि साल 2018 में रांची के रहने वाले मनोज गुप्ता अपने आप को झारखंड सरकार के एक वरीय पुलिस अधिकारी का करीबी बताते हुए उससे 40 लाख रुपए रंगदारी लेकर गया. वह व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करता था, जिसमें वह कहता थे कि निरसा के साथ-साथ जिले की सभी फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री चलाने के नाम पर उसे रंगदारी देते हैं. इसलिए आपको भी देने पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-पलामू के पांच कोरोना मरीज हुए ठीक, सोमवार को भेजा जाएगा घर

वहीं, इस मामले में कालूबथान ओपी की पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री संचालक संजय कुमार की रांची के मनोज गुप्ता को 40 लाख रुपए रंगदारी देने की लिखित शिकायत मिली है. मामला साल 2018 का है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details