झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 दिन से लापता गोलू रवानी की खेत में मिली लाश, नाराज ग्रामीणों ने थानेदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Golu Ravani Missing Zombies

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव एक खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर जमा होने लगे. गोलू की हत्या से ग्रामीणों बेहद नाराज हो गए. इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर थाना प्रभारी पहुंच गए. पुलिस को देखते ही उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.

घायल सिपाही

By

Published : Apr 30, 2019, 5:52 PM IST

धनबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टा लगाने के बाद पिछले तीन दिनों से लापता गोलू रवानी का शव मंगलवार को खेत में पाया गया. इससे नाराज ग्रामीणों ने बलियापुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी सहित 1 जवान घायल हो गया. उग्र ग्रामीणों ने कांस्टेबल की रायफल भी छीन ली.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव एक खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर जमा होने लगे. गोलू की हत्या से ग्रामीणों बेहद नाराज हो गए. इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर थाना प्रभारी पहुंच गए. पुलिस को देखते ही उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस के एक जवान की रायफल छीनकर उसकी पिटाई कर दी. कुछ ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद लूटी गई रायफल मौके पर ही फेंक दी गई. इस दौरान थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह पर भी ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से जवान का सिर फट गया और थाना प्रभारी के हाथ में गम्भीर चोट आई है.

मामले पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू आईपीएल मैच में सट्टा लगाया करता था. तीन दिन पहले भी उसने सट्टा लगाया था और अपने एक दोस्त के साथ था. तीन दिनों तक जब गोलू घर नहीं लौटा तो परिजन मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने न तो उनकी शिकायत दर्ज की और न ही मामले में कोई कार्रवाई की. बल्कि पुलिस ने परिजनों के साथ गाली-गलौच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details