झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP की जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस को लेकर विवाद, झड़प के बाद इलाके में तनाव - बीजेपी

कतरास रामपूजन नगर में बीती रात हुई झड़प को लेकर तनाव बढ़ गया है. रात से ही पुलिस स्थिति नियंत्रण करने को लेकर मौके पर कैंप किए हुए थे. पर सुबह होते ही फिर दो गुटों में झड़प हो गई. फिलहाल पुलिस कैंप की हुई है.

पुलिस छावनी में तब्दील कतरास

By

Published : May 24, 2019, 2:53 PM IST

Updated : May 24, 2019, 5:29 PM IST

धनबाद/बाघमारा: कतरास रामपूजन नगर में बीती रात हुई झड़प को लेकर तनाव बढ़ गया है. भाजपा की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया था. जुलूस वापसी के समय डीजे बजने पर एक पक्ष ने आपत्ति जताया. जिसके बाद दो पक्ष में झड़प हो गई.

पुलिस छावनी में तब्दील कतरास

दो पक्षों में भिड़ंत
रात से ही पुलिस स्थिति नियंत्रण करने को लेकर मौके पर कैंप किए हुए थे. पर सुबह होते ही फिर दो गुटों में झड़प हो गई. गोली चलने की भी सूचना मिल रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि गोली चलने की नहीं हुई है. इस भिड़ंत में दो लोग घायल हुए हैं, दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

तनाव का माहौल
घटना के बाद महिलाओं और पुरुषों का गुस्सा उबाल पर है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मौके पर धनाबद उपायुक्त ए डोडे, एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी अमन कुमार, एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी मनोज कुमार समेत दर्जनों थाना की पुलिस बल मौके पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में गर्भवती से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

बाजार में सन्नाटा
वहीं, जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगवाया गया है. स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. बाजार में सन्नाटा पसर हुआ है और पुलिस सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दे रही है. इस मामले में धारा 144 प्रशाशन ने लगा दिया है. क्षेत्र में शांति तथा अपवाहों से बचने की अपील प्रशाशन ने लोगों से की है. वहीं एसएसपी ने कहा कि असमाजिक तत्वों की पहचान कर कारवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है. पुलिस क्षेत्र में कैंप करती रहेगी.

Last Updated : May 24, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details