धनबाद: इन दिनों यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो एक दबंग परिवार और रेलवे के अधिकारियों की बीच हुई एक गरमागरम बहस का वीडियो है. इस वीडियो में एक शख्स ने अधिकारी को ही धमकी दे डाली.
रेलवे अधिकारी को धमकी
हुआ यूं कि रेलवे अधिकारी पूरी तैयारी के साथ धनबाद के पाथरडीह पहुंच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दिए. कांग्रेसी नेता अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के समर्थकों ने उन्हें तत्काल इसकी सूचना दी. चूंकि अभिषेक सिंह की भाभी पूर्णिमा सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी हैं और झरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो अभिषेक सिंह अपने समर्थकों के साथ पाथरडीह पहुंच गए. वहां के लोग रेलवे अधिकारी से 2 महीने का समय मांग रहे थे. बात होते रही इसी बीच अभिषेक का एक समर्थक उग्र होकर रेलवे अधिकारी से उलझ गया और गोलियों से छलनी करने की धमकी तक दे डाली.
ये भी पढ़ें-25 नवंबर को गुमला में गरजेंगे पीएम मोदी, हेलीपैड मैदान में जनता को करेंगे संबोधित
रेलवे कॉलोनी के सैकड़ों आवास पर बाहरी लोगों का कब्जा
पाथरडीह रेलवे कॉलोनी के सैकड़ों आवास पर बाहरी लोगों का कब्जा है. रेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि दबंग रंगदार किस्म के लोग लंबे समय से रेलवे के आवास पर कब्जा कर उसे किराए पर लगाए हुए हैं. धनबाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध कब्जाधारियों को घर खाली कराने का नोटिस थमाया था, लेकिन रेलवे का आवास खाली नहीं हो रहा था.
होगी कार्रवाई
वहीं, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना और जीआरपी को सूचित कर रेलवे अधिकारी (स्टेट ऑफिसर) आरपीएफ के साथ पाथरडीह में रेलवे आवास खाली कराने गए थे. वहां कुछ लोग राजनीति या समाजसेवी सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है. छलनी करने वाली बात की लिखित शिकायत आते ही कार्रवाई होगी और इन तमाम चीजों से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है.