धनबाद:सिटी एसपी आर रामकुमार ने महिला थाना का निरीक्षण किया. लंबित कांडों का निष्पादन और अन्य लंबित फाइलों को जल्द से जल्द अनुसंधान कर न्यायालय में सौपने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी आर रामकुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची के चुटिया इलाके में अपराधियों ने दरोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती
क्या बोले सिटी एसपी
सिटी एसपी ने बताया कि कोविड-19 का फेज टू एक बार फिर सक्रिय हो उठा है. ऐसे में सभी लोग सरकार की ओर से दिए गए निर्देशित गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. इसके लिए पुलिस विभाग भी जगह-जगह मास्क जांच और अन्य जरूरी कदम उठा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे निपटने के लिए एहतियात बरतना नितांत आवश्यक है.
पुलिसकर्मी भी दिखे बगैर मास्क
हालांकि एसपी आर राम कुमार के महिला थाना निरीक्षण के दौरान भी कई पुलिसकर्मी वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के निर्देशित एहतियातों की धज्जियां उड़ाते दिखे. वहीं शहर में जगह-जगह पर बनाए गए पुलिस पोस्ट पर भी तैनात पुलिसकर्मी बगैर मास्क और जरूरी एहतियात के मौजूद दिखे. ऐसे में जरूरी है कि किसी अधिकारी के निर्देश के बजाय लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति खुद जागरूक हों. अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए सरकार के निर्देशित गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.