झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: हार्ट अटैक के कारण चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर का निधन, कई दिनों से थे बीमार - Chirkunda Circle Inspector dies due to heart attack

धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा कि उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो जमीन पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Chirkunda Circle Inspector dies
चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर का निधन

By

Published : Apr 26, 2020, 3:00 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:08 PM IST

धनबादः चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा कि वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से चिरकुंडा थाना परिसर में ही अचानक जमीन पर गिर पड़े. अनान फानन में उन्हें पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी के बाद कांटाटोली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पिता का श्राद्धकर्म कर बंगाल से लौटा था युवक

सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से चिरकुंडा थाना परिसर में ही अचानक जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में दास को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. इसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से चिरकुंडा सर्किल में पदस्थापित थे. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details