धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के महुबनी गांव में 11 साल एक बच्चे का शव अर्ध निर्मित कुएं से बरामद हुआ. वहीं, परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बच्चा आज सुबह तकरीबन 10 बजे से गायब था. बच्चे के पिता जमीन कारोबारी हैं और वह कक्षा 7 में पढ़ता था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है.
धनबाद के महुबनी में बच्चे का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Govindpur police station
धनबाद के महुबनी गांव में कुएं से एक बच्चे का शव बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी मंगलवार को संभालेंगी पदभार, आंगनबाड़ी केंद्रो को दुरूस्त करना होगी प्राथमिकता
वहीं, घटना की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्चे का शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद काफी संख्या में लोग गोविंदपुर थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पूरे गांव में इस घटना के बाद आक्रोश फैला हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.