धनबाद: जिले में खुलेआम बाल श्रम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. किसी कारखाने या होटल में नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में बच्चों से काम करवाया जा रहा है. ईटीवी की पड़ताल में यह बात सामने आई है.
सरकारी भवनों में बच्चे उठा रहे हैं बोझ, बाल श्रम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां - धनबाद में बाल मजदूरी
धनबाद में खुलेआम बालश्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. छोटे-छोटे बच्चों से सरकारी दफ्तरों में काम कराया जा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं.
बाल मजदूरी
ये भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश का इरफान अंसारी ने किया खंडन, कहा- बदनाम करने की कोशिश
इस संबंध में स्टोर के इंचार्ज ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह जवाबदेही मेरी नहीं है. इसके लिए ट्रांसपोर्टर जिम्मेदार है. वहीं श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा कि जांच के बाद विभागीय दवा दल स्टोर में छापेमारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 17, 2021, 11:31 AM IST