धनबादः रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई. इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में धनबाद चिरकुंडा के तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी के 10 वर्षीय अर्णव श्रीवास्तव ने भी अभिनय किया है. वो इस फिल्म बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया है.
बॉलीवुड में धनबाद की दस्तक! फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट अर्णव का जलवा - बाल कलाकार अर्णव ने अक्षय कुमार के साथ काम किया
बॉलीवुड में झारखंड के कलाकार दस्तक दे रहे हैं. ऐसे ही धनबाद के बाल कलाकार अर्णव ने फिल्म सूर्यवंशी में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर किया है.
धनबाद के बाल कलाकार अर्णव
इसे भी पढ़ें- Dance deewane: आठ साल के अमन के डांस स्टेप्स पर लट्टू हुआ झारखंड, नन्हे कलाकार का जोरदार स्वागत
अर्णव बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में करियर शुरू किया है. इससे पहले वो कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणबीर सिंह अहम रोल में हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अर्णव का भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया है.
Last Updated : Nov 12, 2021, 9:05 PM IST