झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में प्रधान जिला जज की सुरक्षा मे चूक, जज के वाहन से टकराने से बची स्कूटी, ड्राइवर ने की बदसलूकी - धनबाद न्यूज

धनबाद सिविल कोर्ट में सोमवार को प्रधान जिला जज दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे. दरअसल, बुधवार को जज कोर्ट से आवास निकल रहे थे, तभी स्कूटी सवार व्यक्ति जज के वाहन में टक्कर मारते-मारते बचा.

Dhanbad Civil Court
धनबाद में प्रधान जिला जज के वाहन में स्कूटी सवार टक्कर मारते मारते बचे

By

Published : Apr 6, 2022, 8:25 PM IST

धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद की मौत के बाद सिविल कोर्ट में कार्यरत जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जज के आवास से कोर्ट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लेकिन उत्तम आनंद की मौत का मामला थोड़ा ठंडा हुआ तो जजों की सुरक्षा में सेंध लगने शुरू हो गए. ताजा मामला धनबाद सिविल कोर्ट परिसर का है, जहां बुधवार को प्रधान जज राम शर्मा के वाहन में एक स्कूटी सवार टक्कर मारते मारते बचा.

घटना के बाद स्कूटी सवार व्यक्ति को जज ने बुलाया तो स्कूटी सवार व्यक्ति अपनी गलती मानने के बादले उनसे उलझ गया. इसके साथ ही जज के साथ बदसलूकी भी की. इससे नाराज जज ने तत्काल कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस को हाजत में बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद धनबाद थाने की पुलिस पहुंची और स्कूटी सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

देखें पूरी खबर


बताया जा रहा है कि धनबाद कोर्ट के मुख्य गेट से स्कूटी सवार व्यक्ति अंदर प्रवेश किया और पोर्टिको की ओर जा रहा था, तभी पोर्टिको से प्रधान जज राम शर्मा अपने वाहन से आवास जाने के लिए निकल रहे थे. इस दौरान स्कूटी जज के वाहन से टकराते टकराते बच गई. जज ने अपने गार्ड से स्कूटी सवार को बुलवाया, तो उसकी अकड़ और बढ़ गई. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम दीपक कुमार है, जो बीसीसीएल के बस्ताकोला में कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details