धनबाद: लोक आस्था का महापर्व कहा जाने वाला छठ पर्व का कोयलांचल धनबाद में शांतिपूर्वक समापन हो चुका है. उदीयमान सूर्य को आज कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों पर लोगों ने अर्घ्य दिया और अपने घरों में आकर छठ व्रतियों ने इस व्रत का पारण किया.
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक पर्व छठ का समापन, छठ महापर्व को लेकर भक्ति के माहौल में डूबा धनबाद
धनबाद में विभिन्न घाटों से छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का आज समापन हो गया. इस बार कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए थे.
कोरोना कहर के बाद लोगों को यह भय सता रहा था कि इसका असर छठ पर्व पर भी पड़ेगा, लेकिन ऐसा कोई भी असर छठ पर्व पर देखने को नहीं मिला. कोरोना काल के बाद जहां लोगों का रोजगार छिन चुका था इसके बावजूद भी छठ व्रतियों ने बड़े ही उत्साह के साथ छठ व्रत को किया और अब लगातार चार दिनों से चला आ रहा छठ व्रत का समापन आज हो चुका है.
लोगों ने आज छठ घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. हालांकि, इस बीच राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना के लिए दिए गए गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन भी हुआ. लोगों ने ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही लोग मास्क लगाते हुए नजर आए. हालांकि, अब आने वाले दिनों में यह देखा जाना बाकी है कि छठी मैया के आशीर्वाद से कोरोना दम तोड़ती है या कोरोना अपना भयावह दिखाती है.