धनबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा चन्द्रयान-2 का परीक्षण किया गया था. हालांकि, वैज्ञानिकों को इसमें पूर्ण सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन देश के लोगों ने अपने वैज्ञानिकों के इस परिश्रम को खूब सराहा है.
चंद्रयान-2 की झलक छठ घाट पर भी देखने को मिल रही है. आस्था के महापर्व छठ में तलाबों के पास सूर्य देव की प्रतिमा लगाई जा रही है. वहीं, पूजा-पंडाल का भी निर्माण हो रहा है. बाघमारा के भीमकनाली चौधरी छठ तालाब में कमिटी के सदस्यों ने भगवान सूर्य को चन्द्रयान-2 के पंडाल में स्थापित किया है. चंद्रयान-2 के इस पंडाल में इसरो को दर्शाया गया है. इसके साथ ही तिरंगा झंडा बनाया गया है. पूरे क्षेत्र में इस पूजा-पंडाल की चर्चा है.