धनबादः धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज ने 11 युवक और एक युवती से 10 लाख 3 हजार रुपए की ठगी की है. ठगी के शिकार हुए युवकों ने सदर थाना में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.
धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित युवकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत - हाउसिंग कॉलोनी
धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवकों ने सदर थाने (Sadar Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद नगर निगम में 2 जनवरी से निजी एजेंसी करेगी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली, निगम से हुआ करार
पीड़ित युवकों ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्री पब्लिकेशन के मालिक साहिल शेख का कार्यालय है. इस कार्यालय में एचआर के पद पर रजिया राशिद कार्यरत है. पब्लिकेशन के मालिक और रजिया का कनेक्शन धनबाद नगर निगम से जुड़ा है, जिसका फायदा उठाते हुए दोनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की डिमांड किया. उन्होंने कहा कि जो भी पैसा दिया है, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया है. लेकिन, नौकरी नहीं दिया. अब पैसा लौटाने पर आनाकनी कर रहा है.
पीड़ित युवक रॉकी पंडित और विशाल गुप्ता सहित कई पीड़ितों ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. युवकों ने जालसाज श्री पब्लिकेशन के मालिक साहिल शेख और रजिया राशिद को फोन से कहा कि अब थाने में शिकायत करने जा रहे हैं तो दोनों ने प्रलोभन देने लगा कि मामले को शीघ्र निपटारा कर लेंगे. यह ऑडियो को भी पुलिस को सौंपा है.